वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी और एक्टिविटी क्लब द्वारा ट्विटर के ज़रिए विश्वविद्यालय से जुड़ी गलत और फ़र्ज़ी खबरों पर रोक लगाने और विद्यार्थियों को सही सूचना देने के लिए ” #MGKVPFactCheck ” की शुरुआत की गई है।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरतन सिंह ने बताया कि इस हैशटैग का ट्विटर पर उपयोग करके विद्यार्थी गलत खबर को विश्वविद्यालय के संज्ञान में ला सकते हैं और संबंधित सही सूचना विश्वविद्यालय के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से उन्हें दी जाएगी। साथ ही साथ फ़र्ज़ी खबरों के बारे में आगाह भी किया जाएगा।