वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मंत्रणा केंद्र के सदस्य डॉ. मुकेश कुमार पंथ ने कहा है कि करियर में आगे बढ़ने के लिए छात्रों को मनोवैज्ञानिक तौर पर भी दुरुस्त होना होगा।
समाज कार्य विभाग के अन्तर्गत करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम, रोजगार क्षमता वृद्धि, करियर एवं व्यावसायिक उन्नयन विषय पर बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला में उन्होंने काउंसिलिंग के विभिन्न आयामों की जानकारी तथा रोजगार प्राप्त करने के लिए सरकारी/गैर सरकारी वेबसाइट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने कौशल विकास का उन्नयन तथा करियर चयन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए मनोवैज्ञानिक प्रविधियों का प्रयोग कर सकते हैं।
कार्यक्रम के प्रभारी सूचना एवं मंत्रणा केन्द्र के मदन लाल ने सरकार द्वारा संचालित करियर सम्बंधी गतिविधियों पर चर्चा करते हुए विश्वविद्यालय सेवा योजन केन्द्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सूचना एवं व्यावसाय मार्ग दर्शन की जानकारी दी। अध्यक्षता प्रो. भावना वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि करियर प्लालिंग, करियर विकास एवं करियर प्रबंधन को ध्यान में रखकर छात्रों को अपने भविष्य का निर्माण करना चाहिए।
अन्य वक्ताओं में प्रार्थना कुमारी, शोधछात्रा, मनोविज्ञान विभाग ने अहम जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. आलोक शुक्ल ने अथितियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग के समस्त अध्यापक, एमएसडब्ल्यू, आईआरपीएम तथा सम्पोषी ग्रामीण विकास के विद्यार्थी उपस्थित रहें।