वाराणासी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध अंतर महाविद्यालय रस्साकसी (पुरुष) प्रतियोगिता श्री बलदेव पीजी कॉलेज में शनिवार को संपन्न हुई। इसमें मेजबान टीम विजयी हुई। उप विजेता डॉ. राममनोहर लोहिया पीजी कॉलेज तथा तृतीय स्थान पर महादेव पीजी कॉलेज रहा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. मुकेश कुमार पंथ ने किया। श्री बलदेव पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रवींद्र कुमार द्विवेदी ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। आयोजन सचिव डॉ. आनंद प्रकाश ने प्रतियोगिता का संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. गोपाल कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. उमाकांत सिंह, आलोक कुमार चौबे, डॉ. बब्बन प्रसाद, डॉ. अनामिका दुबे, डॉ. तरुण आदि उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टीम का चयन भी चयनकर्ता डॉक्टर सैयद दुलारे हुसैन ने किया।