वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के क्रीड़ा परिषद के इंनडोर जिम्नेजियम हॉल में रविवार को G-20 के अंतर्गत शिक्षक एवं कर्मचारियों के मध्य बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। शिक्षकों की टीम विजेता रही।
कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव हरीश चंद्र एवं विश्वविद्यालय के G-20 के नोडल अधिकारी डॉ. पारिजात सौरभ ने रिबन काटकर किया एवं उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
लीग मैच एवं सेमीफाइनल मैच के पश्चात, फाइनल मैच डबल्स शिक्षकों की तरफ से प्रो. संतोष कुमार एवं डॉ मुकेश कुमार पंथ तथा कर्मचारियों के तरफ से अरविंद कुमार एवं सूर्य प्रकाश के मध्य हुआ। फाइनल मैच में दोनों ही टीम के बीच कड़ी टक्कर हुई जिसको शिक्षक टीम ने 22-20 से जीता। प्रतियोगिता में विजेता शिक्षक टीम रही एवं उपविजेता कर्मचारी की टीम रही।
खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी कीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार सिंह ने दी और उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल एवं रैफरी के रूप में डॉ सैयद दुलारे हुसैन एवं रोहन रहे।
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के प्रो. अनुराग कुमार संकायाध्यक्ष मानविकी, प्रो. रमन पंत, डॉ दुर्गेश कुमार उपाध्याय, डॉ. आयुष कुमार, डॉ जयशंकर प्रसाद सिंह, डॉ. राधेश्याम राय, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, चंदन, लालता प्रसाद, अंजनी कुमार, विनोद कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।