वाराणसी। ‘विश्व विकलांग दिवस ‘ के अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य के अन्तर्गत ज्ञानचंद मंदित बाल विद्यालय में दिव्यांग (मंदित) छात्र-छात्राओं ने शनिवार को ‘जन जागरुकता रैली ‘ विद्यालय से मानविकी संकाय तक निकाली गयी।
जन – जागरुकता रैली के शुभारंभ के अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय- समय पर होते रहना चाहिए। इससे बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज का बच्चों एवं उनके अभिभावकों को देखने का नजरिया सद्भावनापूर्ण होना चाहिए, ताकि ये बच्चे समाज के मुख्य धारा से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि मंदित बाल विद्यालय की अवधारणा पूरे भारत वर्ष में अन्यत्र कहीं देखने में नहीं आता है।
संकायाध्यक्ष प्रो.अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि विभाग के सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं समस्त कर्मचारी बहुत ही पवित्र कार्य एवं समाज की सेवा कर रहे हैं। इसके अंतर्गत बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। रैली का शुभारंभ कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर किया तथा सभी बच्चों के साथ ही रैली में प्रतिभाग किया।
रैली में बच्चों के हाथों में स्लोगन लिखी तख्तीयां थीं, जिसमें दिव्यांगता के सम्बन्ध में संदेश था। रैली में बच्चे बहुत उत्साहित दिख रहे थे। बच्चों के साथ विद्यालय की प्रधान प्रशिक्षिका डॉ.अनिता सिंह गौतम सहित समस्त अध्यापिकायें, अध्यापक गण एवं कर्मचारी भी उत्साहवर्धन करते चल रहे थे।
रैली के उपरांत दोपहर दिन में दो बजे से ड्राइंग प्रतियोगिता एवं रस्साकसी का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया। रस्साकसी प्रतियोगिता में प्रथम- विवेक कुमार, अमन, सैयदवाकर जैदी, रीतेश, अनिरुद्ध, राज पटेल, अनामिका, ओम, प्रिया, कुन्जन एवं द्वितीय- विवेक केशवानी, अमन गुप्ता, अंश, अनिल, हर्षित, नमश, सुनील, सुषमा, कृष्णा, भूमि आदि रहे। ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम- अनामिका, द्वितीय- प्रिया एवं तृतीय- अनिल एवं अंश रहे।
दिव्यांग (मंदित) बच्चों की रैली में समाज कार्य संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार मिश्र, विश्व विद्यालय के कुलानुशासक प्रो. अमिता सिंह, पीआरओ डॉ. नवरत्न सिंह, प्रो. सुधीर शुक्ला, प्रो. वन्दना सिन्हा, प्रो. भावना वर्मा, प्रो. एमएम वर्मा, प्रो. निमिषा गुप्ता, प्रो. बंशीधर पाण्डेय, प्रो. शैला परवीन, डॉ. संदीप गिरी, प्रो. अनिल कुमार चौधरी, डॉ. केके सिंह, डॉ. गंगाधर,आदि उपस्थित रहे।
ज्ञानचंद मंदित बाल विद्यालय के समस्त स्टाफ रजनीश कुमार तिवारी, सिन्नी कुमारी, कुसुमलता, बीना, बच्चूलाल एवं त्रिलोकी ने सभी आयोजन में पूर्ण सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधान प्रशिक्षिका डॉ. अनिता सिंह गौतम एवं धन्यवाद रजनीश कुमार तिवारी मनोसामाजिक कार्यकर्ता ने किया।