वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चल रहे योग महोत्सव में शनिवार को योगाचार्य आशीष टंडन ने कहा कि आसनों का प्रयोग योग थेरेपी के रूप में किया जा सकता है। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षा केंद्र तथा शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से इस आयोजन का संयोजन शिक्षा संकाय के अध्यक्ष प्रो. सुशील कुमार गौतम कर रहे हैं।
योगाचार्य ने कहा कि हठ योग ग्रंथों में वर्णित आसनों के क्रमबद्ध अभ्यास द्वारा रोगों का निदान किया जा सकता है। अर्धचक्रासन, उष्ट्रासन, भुजंगासन, क्रियक भुजंगासन, सर्पासन, आदि के माध्यम से मेरुदण्ड के विकारों को दूर करने के तरीकों से अवगत कराया। आसनों के प्रदर्शन में दीपक मौर्य, विशाल साहनी, श्रवण यादव, शुभम् चौहान का सहयोग रहा।
सूर्य नमस्कार के साथ प्रारम्भ हुए सत्र की सफलता में डॉ. बालरूप यादव, डॉ. सुनीता, डॉ. चंद्रमणि, अभिषेक कुमार मिश्र, अमित कुमार गौतम, रमेश कुमार यादव, भूपेन्द्र कुमार उपाध्याय, प्रताप शंकर दुबे, पूजा सोनकर का विषेश योगदान रहा। सत्र में डॉ. सुरेन्द्र राम, डॉ. राधे श्याम राय, जय शंकर प्रसाद सिंह, लालता प्रसाद, अंजनी प्रसाद, सुरेश कुमार, कर्म सागर सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।