वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रबंध शास्त्र अध्ययन संस्थान में शनिवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो एके त्यागी रहे। उन्होंने छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। संस्थान के निदेशक प्रो. अशोक कुमार मिश्र, प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल, प्रो. केएस जायसवाल, प्रो. अजीत कुमार शुक्ल, डॉ. धनंजय विश्वकर्मा, आयुष कुमार एवं प्रबंध शास्त्र अध्ययन संस्थान के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे। शहनवाज़ आरिफ को मिस्टर फेयरवेल और दिव्यानी पांडेय को मिस फेयरवेल का खिताब मिला।