वाराणसी। पौधे लगाने के साथ ही उनका संरक्षण करना भी जरूरी है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एनसीसी और वाणिज्य तथा प्रबंध संकाय की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में आचार्यों ने कही।

“वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022” के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। संकाय के आचार्यों और एनसीसी कैडेटों ने पौधे रोपे। आचार्यों ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन का आधार है। यह हमारी मूलभूत आवश्यकताओ की पूर्ति करते है। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी आयुष कुमार ने संकाय के माली शैलेन्द्र कुमार सिंह को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए “पर्यावरण मित्र” पुरस्कार से सम्मानित किया।