वाराणसी। “योगासन ही समस्त प्रकार के आधुनिक व्यायाम की जननी है। विद्यालयों में कराई जाने वाली पीटी पूर्णतया आसनों के सम्मिलित रूप हुआ करती थी, जिन्हें आज हम करना भूल गए हैं। यह व्यायाम बहुत ही साधारण तरीके से संपूर्ण शरीर के विभिन्न अंगों के लिए योगासनों के रूप में प्रभावी होते थे।”
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चल रहे योग महोत्सव के तहत गुरुवार को ये बातें अतिथि खेल प्रशिक्षक प्रताप शंकर दुबे ने कहीं। कुलपति प्रो. एके त्यागी के निर्देश पर इसका संयोजन शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. सुशील कुमार गौतम कर रहे हैं।
प्रशिक्षण सत्र में डॉ. बालरूप यादव, डॉ. सुनीता, डॉ. चंद्रमणि, अमित कुमार गौतम, रमेश यादव, भूपेंद्र कुमार उपाध्याय, निशा यादव, पूजा सोनकर का विशेष सहयोग रहा। डॉ. राधेश्याम राय, डॉ. सुरेंद्र राम, जयशंकर प्रसाद सिंह, लालता प्रसाद, उमाकांत वर्मा, अशोक उपाध्याय, डॉ. अमित सोनकर, डॉ.दिग्विजय सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।
शिविर का समापन 17 जून को सुबह 6ः30 बजे रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह करेंगे। समापन समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एके त्यागी करेंगे। बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर और स्पोर्ट्स बोर्ड के सचिव प्रो. अभिमन्यु सिंह, विद्यापीठ की रजिस्ट्रार डॉ. सुनीता पांडेय तथा वि्त अधिकारी एसके शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।