वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को प्रौढ़ शिक्षा एवं साक्षरता विषय पर छात्र-छात्राओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका आयोजन समाज कार्य विभाग, गांधी अध्ययन पीठ और टाटा कंस्ल्टेंसी ने संयुक्त रूप से किया था।
कार्यक्रम में टीसीएस द्वारा विकसित मल्टीमीडिया माध्यम से प्रौढ़ शिक्षा एवं साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एक व्याख्यान एवं मल्टीमीडिया एप का प्रदर्शन किया गया। टीसीएस से आए किशन गोपाल लड्ढा एवं अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से आए प्रशांत भाई का विशेष योगदान था।
कार्यक्रम के बारे में समाज कार्य संकाय के अध्यक्ष प्रो. संजय ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन समाज कार्य विभाग अध्यक्ष प्रो. वंदना सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा शास्त्र संकाय की शिक्षिका एवं विद्यार्थी तथा समाज कार्य विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।अंत में ऐसे इच्छुक विद्यार्थी, जिनकी प्रौढ़ शिक्षा एवं साक्षरता के संबंध में कार्य करने की योजना है और आगे इस कार्य को करना चाहते हैं, उनकी सूची भी तैयार की गई एवं आगे पुनः प्रशिक्षण एवं मल्टीमीडिया एप उन्हें प्रदान किया जाएगा।