वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र कल्याण संकाय व राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म तिथि पर सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समाज कार्य विभाग, मनोविज्ञान विभाग मंच कला विभाग एवम विज्ञान एवं तकनीकी, गणित विभाग के छात्र छात्राओं ने मानव शृंखला का निर्माण कर आम जनमानस में सड़क सुरक्षा एवम यातायात के नियमों के पालन का संदेश दिया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने कहा कि नेताजी सुभाष अपने देश के लिए प्राणों की आहुति देकर देश के इतिहास में अमर हो गए। उन्होंने विश्विद्यालय के छात्रों को यातायात के नियमों के पालन की शपथ दिलायी और कहा कि हम यातायात के नियमो का पालन के एक तिहाही मौत को कम कर सकते हैं।
इस अवसर पर छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समवयक प्रो. केके सिंह ने कहा कि हम स्वयं हेलमेट पहनकर एवं अन्य को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कर बहुत सी दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। शृंखला में कुलानुशासक प्रो. अमिता सिंह, रजिस्ट्रार हरीश चंद, प्रो. संजय, प्रो. भावना वर्मा, प्रो. वंदना सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. बंशीधर पांडे, प्रो निमिषा गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अश्विनी सिंह, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. संगीता घोष, प्रो. अखिलेश यादव. डॉ. सुरेखा जैसवाल, डॉ. दुर्गेश उपाध्याय, अभिषेक, आलोक शुक्ला, डॉ चंद्र शेखर सिंह, डॉ. संदीप गिरी, डॉ. कंचन शुक्ला, डॉ. वरुण मौजूद थे।। कार्यक्रम का संचालन छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो. केके सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.. दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने किया।
विधि विभाग में सड़क सुरक्षा की शपथ ली

विधि विभाग में सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बन्धित स्लोगन शपथ ग्रहण एवं छात्रों ने मानव शृंखला बनायी। कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी, कुलसचिव हरिश्चन्द्र, कुलानुशासक प्रो. अमिता सिंह, कुलानुशासक, प्रो. संजय, विभागाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार तथा रासेयो समन्वयक प्रो. केके सिंह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. हंसराज धनंजय कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, सडक सुरक्षा क्लब विधि विभाग के प्रभारी डॉ. मेराज हाशमी सहित विभाग के डॉ. रामजतन प्रसाद, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. शशांक चन्चेल, नेहा सिंह, डॉ. सना अहमद, डॉ. विजय कुमार एवं छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
हाईवे पर चलते समय नियम का पालन जरूर करें

राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) दिनेश कुमार पुरी ने कहा कि हाईवे पर चलने का एक नियम है। उस नियम के पालन करने के लिए गाड़ियों में स्पीडोमीटर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों का ध्यान रखते हुए अपना और अपने देश का भविष्य सुरक्षित रखना है, जिसके लिए सड़क नियमों का पालन करना चाहिए। सहायक पुलिस आयुक्त विकास श्रीवास्तव ने कहा कि हमें सड़क पर सुरक्षित चलते हुए दूसरों का ध्यान भी रखना है। उन्होंने यातायात नियमों के लिए 4E संकल्पना (Education, Enforcement, Emergency and Environment) छात्रों के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यभान प्रसाद ने सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के लिए छात्रों में रुचि की सराहना करते हुए उन्हें हमेशा राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। संचालन डॉ. रेशम लाल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पीयूष मणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विभाग के प्रो. मोहम्मद आरिफ, डॉ. विजय कुमार, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. जयदेव पाण्डेय, डॉ. ज्योति सिंह के साथ साथ स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध के छात्र उपस्थित थे।