वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में मंगलवार को एमए चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक और खेल के आयोजन हुए। अभिषेक तिवारी और मांधाता मिश्र को मिस्टर और वैशाली को मिस फेयरवेल चुना गया।
आयोजन की थीम हास्टा ला विस्टा रही। विभागाध्यक्ष डाॅ. रश्मि सिंह ने छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जीवन में बाधाओं से घबराना नहीं चाहिए। बाधाएं तो जीवन में आती रहती हैं। उसी में रास्ते बनाना एवं मंजिल तक पहुंचना उद्देश्य होना चाहिए। इसके साथ ही रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई, जिसमें गणेश वंदना रिंकी सिंह, शगुन और निधि ने सरस्वती वंदना, कृति और खुशबू ने कुलगीत, श्रद्धा, सपना और महबिज, ज्योति, राहुल ने प्रस्तुति दी। अनेक प्रकार के खेल हुए। डाॅ. मुकेश ने पुरानी यादों को साझा करते हुए छात्र-छात्राओं को प्रेरणा दी और कहा कि आज हमारा हो ना हो, कल हमारा होगा।
इस कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे। मंच संचालन में विश्वास कुमार पांडेय, अमित गिरि, उम्मे अक्शा, खुशबू कृति अग्रवाल ने किया। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग और कर्यालय के सभी लोगो की सहभागिता रही ।