वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रबंधशास्त्र अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि उत्कर्ष स्माॅल फाइनेन्स बैंक ने कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया था, जिसमें 23 छात्र/छा़त्राओं का चयन ब्रान्च ऑपरेशन मैनेजर एवं असिस्टेन्ट ब्रानच मैनेजर के पद पर हुआ है।
निदेशक ने बताया कि गत वर्ष (2021-22) में एमबीए के लगभग 85 प्रतिशत छात्र/छात्राओं को कैम्पस सेलेक्शन के माध्यम से रोजगार मिला था। इस सत्र की शुरुआत में ही 23 छात्र/छात्राओं का चयन हो गया है। इसी बैच के तीन और छात्र/छात्राओं का चयन हाइक एजुकेशन में असिस्टेन्ट मैनेजर के पद पर हो चुका है। अभी कई कम्पनियां प्लेसमेन्ट के लिएआने वाली हैं और आशा है कि इस वर्ष भी 85 प्रतिशत से अधिक छात्र/छात्राओं का चयन विभिन्न कम्पनियों में हो जायेगा। इसमें संस्थान के सभी अध्यापकों डाॅ. रीना शुक्ला, विवेक कुमार श्रीवास्तव और डाॅ. चित्रसेन गौतम ने योगदान दिया। इसमें डाॅ. दीलीप कुमार सिंह एवं डाॅ. अभिषेक कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने छात्र/छात्राओं के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके सुनहरे भविष्य हेतु शुभकामनाएंं दी।