वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दो दिन के मेगा जॉब फेस्ट के पहले दिन शनिवार को विभिन्न कंपनियों ने इंटरव्यू के बाद 174 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर किए। जॉब फेस्ट में रविवार को भी कई कंपनियां साक्षात्कार लेंगी।
विद्यापीठ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक पहले दिन 40 कंपनियों ने साक्षात्कार लिए। इनमें कुल 4500 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 1400 विद्यापीठ मुख्य कैंपस के छात्र थे। जिन प्रमुख कंपनियों ने जॉब ऑफर किए, उनमें उड़ान वेहिकिल, माइक्रोमैक्स, एसबीआई कार्ड, सिद्धि इन्फोटेक, ओकाया पावर, टेक महिन्द्रा, टेक्नोटास्क और रेन टीआरबी शामिल हैं।
उड़ान वेहिकिल ने 15, माइक्रोमैक्स ने 60, एसबीआई कार्ड ने 25, सिद्धि इन्फोटेक ने12, ओकाया पावर ने दो, टेक महिंद्रा ने 15, टेक्नोटास्क ने छह और रेन टीआरवी ने 39 छात्र-छात्राओं को रोजगार ऑफर किया है।
मेगा फेस्ट के दूसरे दिन भी कई कंपनियां छात्रों का इंटरव्यू लेकर उन्हें जॉब ऑफर करेंगी।