वाराणसी। एक से चार फरवरी तक मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित भारत स्काउट सभागार में होने वाली 47वीं जूनियर नेशनल कैरम चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की मैनेजर सहित 18 सदस्यीय बालक बालिका टीम रविवार को बलिया-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी कैन्ट स्टेशन से इंटरनेशनल अम्पायर और उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रमेश वर्मा के नेतृत्व में रवाना हो गई।
टीमें इस प्रकार हैं
जूनियर बालक वर्ग – कृष्ण दयाल यादव (वाराणसी), आदिल अंसारी ( कानपुर), गौतम ( कानपुर), मोहम्मद शाहरूख ( प्रयागराज)5= शुभम ( बरेली ) और तेजस्वी मिश्रा ( वाराणसी)।
यूथ बालक वर्ग(21 वर्ष)- शिवदयाल यादव (वाराणसी), मोहम्मद असद ( कानपुर), टीम मैनेजर तनवीर कानपुर।
जूनियर बालिका वर्ग (18 वर्ष)- रिषिता केशरी, अंचल यादव, सौम्या यादव, अंशिका सिंह, संजीवनी मिश्रा, आर्या यादव( सभी वाराणसी )।
यूथ बालिका वर्ग (21 वर्ष)– रितम्भरा, दीपाली यादव (दोनों वाराणसी), टीम मैनेजर रिनी श्रीवास्तव वाराणसी।
30 जनवरी को चैम्पियनशिप कमेटी के वाइस-चेयरमैन बैजनाथ सिंह और मीडिया कमेटी के सदस्य सरदार रणवीर सिंह भी मुम्बई के लिए वाराणसी एलटीटी एक्सप्रेस से रवाना होंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने दी है ।