वाराणसी। जनपद की प्रतिभाशाली जूडो खिलाड़ी आरती पटेल ने पांच फरवरी को लखनऊ में आयोजित राज्य सब जूनियर ओपेन जूडो प्रतियोगिता में अंडर-48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। अब वह चेन्नई में 10 से 15 फरवरी तक आयोजित नेशनल जूडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तरफ से हिस्सा लेगी।
विकास इंटर कॉलेज परमानंदपुर के प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह ने बताया की कक्षा छह तक उसने इसी कॉलेज में अध्ययन करने के साथ जूडो की ट्रेनिंग ली है। आरती के पिता छेदी लाल कॉलेज में ही चतुर्थ क्लास के कर्मचारी है। आरती वर्तमान समय में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में ट्रेनिंग ले रही है।
डॉ. सिंह ने बताया की इस समय 200 बालक बालिकाएं हॉकी, हैंडबॉल, जूडो और जिम्नास्टिक का ट्रेनिंग ले रही है।