मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए अच्छी खबर है। कुछ देशों, खासकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पूरे सत्र में आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे। बंग्लादेश और श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के चलते टूर्नामेंट के हर मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी आईपीएल की फ्रेंचाइजी से साझा कर दी है।
आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए यह खबर निश्चित तौर पर राहत भरी हो सकती है। अब उन्हें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए सशर्त अनापत्ति प्रमाणपत्र की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।
बीसीसीआई के मुताबिक अफगानिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए चुने गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 30 मार्च और शेफील्ड शील्ड फाइनल में शामिल खिलाड़ी 28 मार्च के बाद आईपीएल के लिए पूरी तरह उपलब्ध होंगे। दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि हम आईपीएल में अंतिम मैच तक खेलेंगे।
जहां तक बांग्लादेश का सवाल है, आईपीएल में इसके खिलाड़ी आठ अप्रैल से एक मई के बीच उपलब्ध होंगे। इसके पहले उन्हें आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में खेलने जाना है। श्रीलंकाई खिलाड़ी भी आठ अप्रैल से ही आईपीएल में शामिल होंगे। इनमें वानिंदु हसरंगा भी शामिल हैं, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख गेंदबाज हैं।
एकअप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के पूरे सत्र में खेलने पर किसी तरह का संशय नहीं है। इनके बारे में पहले ही सूचित किया जा चुका है।