मुंबई। ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस कूल्हे की चोट के चलते आईपीएल-2022 से हट गए हैं। समझा जाता है कि वह अपने शहर सिडनी लौट गए हैं और मामूली चोट का इलाज कराकर अगले माह श्रीलंका दौरे के लिए फिट हो जाएंगे।
पैट कमिंस ने आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए पांच मैच खेले हैं। उन्होंने इसी सत्र में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज पचासा भी जड़ा था। कमिंस ने इन पांच मैचों में सात विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 22 रन पर तीन विकेट रहा।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता नाइटराइडर्स का इस सत्र में लीग सत्र से आगे बढ़ना मुश्किल दिख रहा है। उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम का काफी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसमें अक्तूबर में होने वाला टी-20 विश्वकप भी शामिल है, जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। इसके मद्देनजर कमिंस ने आईपीएल छोड़कर खुद को स्वस्थ रखने के लिए लौटने का फैसला किया है। गौरतलब है कि कमिंस को श्रीलंका दौरे पर होने वाली टी-20 सिरीज से भी आराम दिया गया है। हालांकि वह टेस्ट कप्तान के रूप में टीम में शामिल रहेंगे।
कमिंस ने हाल ही में काफी क्रिकेट खेली है। इसमें पाकिस्तान का दौरा खास रहा। उन्होंने लाहौर में दोनों पारियों में क्रमशः 56 रन पर पांच और 23 रन पर तीन विकेट हासिल किए। इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी। उस दौरे पर कमिंस ने कुल 21 विकेट लिए थे।
फोटो- सौजन्य गूगल