मुंबई। आईपीएल की पिछली विजेता चेन्नई सुपर किंग्स इस सत्र में काफी पिछड़ गई है। इसकी वजह वह प्रयोग माना जा रहा है, जो सत्र की शुरुआत में महेंद्र सिंह धौनी की जगह रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाकर किया गया। बहरहाल, मौजूदा सत्र की विफलताओं को पीछे छोड़ते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2023 के सत्र की योजनाएं बनानी शुरू कर दी हैं। इस योजना के मुताबिक धौनी अगले सत्र में न सिर्फ टीम में बतौर खिलाड़ी शामिल रहेंगे, बल्कि टीम की कप्तानी भी करते नजर आयेंगे।
राजस्थान रॉयल्स के हाथों शुक्रवार को पराजय के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर इयान बिशप से बात करते हुए धौनी ने कहा कि चेन्नई के अलावा पूरे देश में मेरे प्रशंसक हैं, जो मुझे खेलते देखना चाहते हैं। अगर मैं नहीं खेला तो उनके साथ न्याय नहीं कर पाऊंगा। इसलिए यह तय है कि मैं अगले सत्र में भी मैदान पर दिखूंगा। धौनी ने इसके लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया।
धौनी ने कहा कि इस साल ज्यादातर मुकाबले मुंबई, पुणे में खेले गए। अगले साल उम्मीद है कि आईपीएल पहले की तरह कई शहरों में आयोजित होगा। हमें अपने सभी प्रशंसकों के पास जाने का मौका मिलेगा। इस सवाल पर कि क्या अगला सत्र आखिरी होगा, 41 साल के धौनी ने कहा कि इस बारे में कोई भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। मैं खुद कोे फिट रखने के लिए पूरी मेहनत करता रहूंगा।
फोटो- सौजन्य गूगल