मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल-2023 में पहली बार लागू हो रहे “इम्पैक्ट प्लेयर” नियम को थोड़ा और स्पष्ट किया है। यह नियम सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों पर ही लागू हो सकेगा। समझा जाता है कि इस नियम का बड़ा असर खिलाड़ियों की नीलामी पर हो सकता है। आईपीएल के लिए नीलामी 23 दिसम्बर को होगी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने इस नियम बारे में सभी फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया गया है। वैसे समझा जाता है कि यह आरंभिक सूचना है। इसे बाद में पूरे विस्तार के साथ बताया जागा। वैसे इसके मुताबिक कोई भारतीय खिलाड़ी ही मैच के दौरान 12वें अथवा ऐक्टिव सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरेगा।
सभी 10 फ्रेंचाइजी को यह बता दिया गया है कि टीम में निर्धारित से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं किए जा सकेंगे। विदेशी खिलाड़ी के बदले विदेशी खिलाड़ी का नियम भी लागू नहीं होगा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अगर कोई टीम मैदान पर तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरती है तो क्या वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में एक विदेशी खिलाड़ी को उतार सकेगी या नहीं।
क्या कहता है “इम्पैक्ट प्लेयर” नियम
हर टीम खिलाड़ियों की सूची में अधिकतम चार अतिरिक्त खिलाड़ियों का नाम दे सकती है। अबतक एक ही खिलाड़ी का नाम दिया जाता रहा है।
इन चार अतिरिक्त खिलाड़ियों में से किसी एक को “इम्पैक्ट प्लेयर” के रूप में मैदान पर उतारा जा सकता है।
“इम्पैक्ट प्लेयर” गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी कर सकेगा। अबतक अतिरिक्त खिलाड़ी सिर्फ क्षेत्ररक्षण या असामान्य स्थिति में विकेटकीपिंग कर सकता था।
“इम्पैक्ट प्लेयर” को पारी के 14वें ओवर से पहले ही मैदान पर उतारना होगा।
कोई भी टीम अंतिम एकादश में चार से अधिक विदेशी खिलाड़ी को शामिल नहीं कर सकेगी।
“इम्पैक्ट प्लेयर” के लिए किसी भी विदेशी खिलाड़ी का नाम नहीं दिया जा सकेगा।