मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले मुंबई इंडियन्स को बड़ा झटका लगा है। सबसे ज्यादा कीमत देकर जिस ऑलराउंडर को खरीदा वह आईपीएल मे लंबे समय तक गेंदबाजी नहीं कर सकेगा। यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलया का कैमरून ग्रीन है। टीम ने इस खिलाड़ी पर 17.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीन 13 अप्रैल तक गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की गाइडलाइन के मुताबिक यह खिलाड़ी निर्धारित अवधि तक सिर्फ बल्लेबाजी कर सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस गाइडलाइन के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों की नीलामी से पहले ही सभी फ्रेंचाइजी को जानकारी दे दी थी। बीसीसीआई के सीईओ और आईपीएल कू हेमांग अमीन ने सभी फ्रेंचाइजी को पत्र लिख दिया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह पुष्टि की थी कि भारत में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट क्रिकेट सीरीज में कैमरून ग्रीन सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। यदि वह सभी चार टेस्ट मैच खेलते हैं तो आखिरी टेस्ट खत्म होने के बाद (9 से 13 मार्च) चार सप्ताह तक गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।
दरअसल ग्रीन इस वक्त अपनी चोटिल अंगुली का इलाज करा रहे हैं। इसकी वजह से वह बुधवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से नहीं खेल पाएंगे।
खिलाड़ियों में बढ़ती चोट की समस्या को देखते हुए बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को इस चुनौती के लिए तैयार रहने को कहा है। आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस बनाए रखना और ऐसे मसलों की अधिकता अकादमी का बोझ बढ़ा सकती है।