मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे बड़ी लीग बनाने की तैयारी में है। इसके लिए मैचों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है। बीसीसीई पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से इस बारे में बात कर चुका है। इसमें टीमों की संख्या भी बढ़ाने की योजना है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल में अगले चार साल में मैचों की संख्या 90 से ज्यादा हो सकती है। इस साल हुए आईपीएल में कुल 74 मैच खेले गए थे। 2021 में यह संख्या 60 थी। बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। संभव है 2025 के आईपीएल में 84 मैच खेले जाएं। यही संख्या 2026 में भी रह सकती है।
बोर्ड की योजना मैचों की संख्या 2027 में 94 तक पहुंचाने की है। हालांकि बोर्ड इस बारे में भी सोच रहा है कि अगर प्रतियोगिता काफी लंबी खिंची तो दर्शक ऊबने लगेंगे। फिलहाल आईपीएल के प्रति दर्शकों का जो उत्साह और रोमांच है, उसे किसी भी हाल में बोर्ड कम नहीं होने देना चाहता।
इस बीच बोर्ड ने आईपीएल के मीडिया अधिकारों के जरिए भी कमाई बढ़ाने की तैयारी की है। ज्यादा मैच होने से बोर्ड और मीडिया अधिकार हासिल करने वाली कंपनी को फायदा भी ज्यादा होगा। सूत्रों के मुताबिक जो कंपनियां इस होड़ में शामिल हैं, उन्हें बताया गया है कि अगले पांच साल यानी 2023 से 2027 के बीच कुल 410 मैच खेले जाएंगे।
मैचों की संख्या बढ़ने से इनके फार्मेट में भी बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है। टीमों की संख्या भी बढ़ाने पर विचार चल रहा है। फिलहाल यह अभी योजना के स्तर पर है। असल तस्वीर आने में थोड़ा समय लग सकता है।
फोटो- सौजन्य गूगल