मुंबई। आईपीएल के मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस को हराने के बाद जीत का जश्न मना रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को भारी जुर्माना झेलना पड़ा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने धीमे ओवर रेट के कारण राहुल पर 23 लाख रुपये का दंड लगाया है।
वन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल की यह दूसरी गलती रही। राहुल के अलावा टीम के बाकी सदस्यों पर भी छह लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इसके पहले 19 अप्रैल को लखनऊ की टीम के कप्तान को स्लो ओवर रेट के कारण दंडित किया गया था। अगर तीसरी बार राहुल यह गलती करते हैं तो उनपर एक मैच का प्रतिबंध लग सकता है। स्लो ओवर रेट को बीसीसीआई ने अपराध की श्रेणी में रखा है।
मुंबई के खिलाफ राहुल ने रविवार को शतक ठोका था। इसकी बदौलत उनकी टीम ने पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई को 36 रन से पराजित कर दिया था। निश्चित रूप से स्लो ओवर रेट के कारण लगे जुर्माने की वजह से लखनऊ की टीम के जश्न में खलल पड़ी होगी।
फोटो- सौजन्य गूगल