मुंबई। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को उनकी हरकत पर नसीहत दे डाली है। पीटरसन ने कहा कि यह क्रिकेट है, फुटबॉल नहीं। पीटरसन का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पंत ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अंपायर के फैसले के खिलाफ अपने बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटने का इशारा किया था।
पीटरसन ने कहा कि क्रिकेट भद्रजनों का खेल है। ऐसे में पंत का यह व्यवहार कहीं से भी उचित नहीं है। गौरतलब है कि राजस्थान के खिलाफ दिल्ली को अंतिम ओवर में 36 रन बनाने थे। रोमन पॉवेल ने ओबेड मैकॉय के इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगा दिए। अब तीन गेंदों पर 18 रन की जरूरत थी। चौथी गेंद मैकॉय ने फुलटास फेकी। लग रहा था कि यह कमर से ऊंची आई थी, पर अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं दिया। इसपर डग आउट में बैठे पंत नाराज हो गए और तीसरे अंपायर से दखल की मांग की। हालांकि अंपायरों ने फैसला बदलने से मना कर दिया। इसके बाद पंत ने पॉवेल को लौट आने का इशारा कर दिया। इसी बीच दिल्ली कैपिटल के सहायक कोच प्रवीण आमरे भी मैदान में जाते दिखे थे।