मुंबई। ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार की रात सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाजों की बारात निकली। पिच पर आने की रस्म अदायगी कर एक-एक बल्लेबाज पैवेलियन लौटता रहा। अंततः सभी खिलाड़ी 16.1 ओवरों में 68 रन बनाकर आउट हो गए।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया। मार्को जेनसन की गेंद पर स्लिप में एडिन मार्करम को कैच थमा दिया। कोहली गेंद की लाइन में नहीं थे। यह गलती उन्होंने पिछले कई मैचों में की है। कोहली का प्रदर्शन इस आईपीएल में काफी निराशाजनक रहा है। वह आउट होने के बाद कुछ क्षण सिर झुकाकर क्रीज पर खड़े रहे और अनमने ढंग से पैवेलियन की ओर चल पड़े।
बेंगलुरु की बल्लेबाजी जितनी खराब थी, उतनी ही अच्छी गेंदबाजी हैदराबाद के गेंदबाजों ने की। इसके अलावा उनकी फील्डिंग भी काफी स्तरीय दिखी। विकेट के पीछे निकोलस पूरन ने तीन शिकार किए। इसके अलावा केन विलियम्सन ने दो बेहतरीन कैच लपके। खासतौर पर 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की पहली गेंद पर मिडऑफ में उन्होंने मोहम्मद सिराज के बल्ले से निकला ऊंचा कैच काफी बेहतरीन तरीके से पकड़ा। टी नटराजन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 10 रन खर्च करके तीन विकेट चटकाए। तीन विकेट जेसन को भी मिले।