मुंबई। पंजाब किंग्स और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच सोमवार को खेले गए आईपीएल के मैच में पंजाब के गेंदबाज ऋषि धवन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह गेंदबाज चेहरे पर खास तरह का प्रोटेक्टर लगाकर गेंदबाजी करने आया था। ऋषि की खास बात यह भी हुई कि अंतिम ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने खतरनाक होते जा रहे चेन्नै के ग्रेट फिनिशर महेंद्र सिंह धौनी का विकेट लिया, बल्कि अपनी टीम को जीत भी दिलाई।
धवन का फेस प्रोटेक्टर लोगों के बीच खासा चर्चा का विषय रहा। 32 वर्षीय ऋषि घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हैं और आईपीएल में करीब पांच साल बाद सोमवार को उन्होंने पहला मैच खेला। पंजाब की टीम ने उन्हें 55 लाख रुपये में खरीदा था। ऋषि ने धौनी को आउट करने से पहले अपने दूसरे ओवर में शिवम दुबे को सस्ते में बोल्ड किया था, जो अबतक इस प्रतियोगिता में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ साल पहले ऋषि धवन को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान चेहरे पर चोट लग गई थी। उनकी गेंद पर बल्लेबाज का जबर्दस्त स्ट्रोक चेहरे से टकरा गया। कहा जाता है कि इसके लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी।
फोटो- सौजन्य गूगल