मुंबई। ताबड़तोड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल को मिला जीवनदान भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत नहीं दिला सका। हालांकि रसेल अपनी टीम को जीत के दरवाजे तक ले गए थे, लेकिन ऐन वक्त पर अलजारी जोसेफ की गेंद पर लोकी फर्गुसन ने फाइन लेग में उनका शानदार कैच पकड़कर गुजरात को जीत की राह पर डाल दिया।
रसेल जब आउट हुए, उस समय कोलकाता को जीत के लिए चार गेंदों पर 12 रन बनाने थे। अंतिम गेंद फेके जाने तक कोलकाता की टीम आठ विकेट पर 148 रन बना पाई थी और इसने सात रन से मैच गंवा दिया। कोलकाता के चार विकेट 34 रन पर निकल गए थे। इसके बाद रिंकू सिंह (35) ने वेंकटेश अय्यर के साथ 45 रन जोड़े। हालांकि इन दोनों के विकेट जल्दी गिर गए। रसेल जब चार रन पर थे, तब यश दयाल की गेंद पर उनका कैच फाइन लेग पर पकड़ा गया, लेकिन यह नोबॉल हो गई। इसके बाद रसेल ने 25 गेंदों पर छह छक्के और एक चौके की मदद से 48 रन ठोक दिए। कोलकाता जीत की ओर बढ़ता नजर आ रहा था, लेकिन फर्गुसन ने बेहतरीन कैच पकड़कर उनकी रफ्तार को थाम लिया।
फोटो- सौजन्य गूगल