मुंबई। मौजूदा आईपीएल में जिस एक खिलाड़ी ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सभी का मनोरंजन किया है, वह इंग्लैंड के जोस बटलर हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे बटलर पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। अबतक सात मैचों में उन्होंने तीन शतकों के साथ 491 रन बनाए हैं। बटलर की इच्छा है कि अगर कोई ड्रीम टीम बनती है तो वह उसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करना चाहेंगे।
बटलर आईपीएल के 2016 और 17 के सत्र में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे। तब उन्होंने रोहित के साथ बल्लेबाजी की थी। मौजूदा आईपीएल में बटलर जहां बल्लेबाजी में शीर्ष पर हैं, वहीं रोहित शर्मा रन बनाने के लिए जूझते दिखाई दे रहे हैं। वह सात मैचों में अबतक 117 रन बना सके हैं। बटलर से रविचंद्रन अश्विन के चर्चित मांकडिंग के बारे में भी पूछा गया था। जब उनसे पूछा गया कि यदि अश्विन उनकी कप्तानी में खेल रहे हों, तो क्या वे इस दिग्गज स्पिनर को मांकडिंग (गेंद फेकने से पहले ही गेंदबाजी छोर के बल्लेबाज को रन आउट कर देना) करने की इजाजत देंगे, बटलर ने ना में जवाब दिया। फिर जब यह पूछा गया कि क्या अश्विन उनकी बात मान लेंगे, बटलर ने मुस्कुराते हुए फिर ना में ही जवाब दिया।
बटलर ने यह भी इच्छा जाहिर की है कि अगर बीते समय के किसी बल्लेबाज के साथ खेलने को कहा गया तो वह सर विवियन रिचर्ड्स के साथ बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे.