वाराणसी। बीएचयू के एम्फीथिएटर मे ंआयोजित पूर्व क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में गुरुवार को बीएचयू, काशी विद्यापीठ और पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीमों ने शानदार जीत हासिल की।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच संबलपुर विश्वविद्याल एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। संबलपुर विश्वविद्यालय ने 8-1 से जीत हासिल की। नीतीश ने छह एवं ओनाबिं ने दो गोल कर संबलपुर को जीत दिलाई | दूसरे मैच में बीएचयू ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय को 15-1 से रौंद दिया। बीएचयू के सूरज, सुन्नी एवं राहुल ने 4-4, व राहुल कुमार ने तीन गोल किए |
तीसरा मैच वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं कलकत्ता विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 14-0 से विजय प्राप्त की | इस मैच में विजेंद्र ने 5, सर्धानानद ने 3 एवं अरुण, अमित व अनिरुद्ध ने 2-2 गोल कर टीम को जीत दिलाई | चौथे मैच में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने उत्कल विश्वविद्यालय को 4-2 से विजय प्राप्त की | विद्यापीठ के लिए विष्णुकांत, दीपू, धनन्जय एवं विशाल ने 1-1 गोल किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. धीरेन्द्र तिवारी ने किया और कार्यक्रम का विस्तृत विवरण डॉ. प्रदीप खलको ने दिया | प्रो. अभिमन्यु सिंह, महासचिव विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद् व आयोजक सचिव डॉ. प्रदीप खालको, समस्त सहायक निदेशक, समस्त हॉकी खेल प्रेमी, शिक्षणगण, एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।