मिर्जापुर। वाराणसी जोन की अंतरजनपदीय पुलिस वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस और योग की स्पर्धा बुधवार को शुरू हो गई। स्पर्धा 13 मई तक चलेगी।
खेलों का उद्घाटन पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अजय कुमार सिंह ने किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद वाराणसी जोन के आजमगढ़, मऊ, बलिया, चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र के खिलाड़ियों और टीम मैनेजरों से मुख्य अतिथि ने परिचय हासिल किया। अजय कुमार सिंह ने वॉलीबॉल की सर्विस कर खेलों का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक राम दुलार यादव, सूबेदार उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह सहित खेल में प्रतिभाग करने वाली टीमो के सदस्यगण तथा पुलिस बल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।