वाराणसी। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे ललित उपाध्याय रविवार को अपने गृहनगर वाराणसी लौटे। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद लोगों की बधाई स्वीकारी
बाद में अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी टीम सेमीफाइनल तक काफी अच्छा खेली। फाइनल मैच से पहले हमारे कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गए। यह बड़ी वजह रही कि हम स्वर्ण पदक से दूर हो गए। ललित ने कहा कि यहां अंत नहीं होता है। हम इस फाइनल मैच से सबक लेकर आगे बढ़ेंगे।
“पंडितजी” उपनाम से साथियों और परिचितों में मशहूर ललित ने कहा कि हर मैच अलग होता है। हमें दुनिया की कोई भी टीम हल्के में नहीं लेती है। यही हम भी करते हैं, लेकिन जब प्रमुख खिलाड़ी मैदान में उतरने में असमर्थ हों तो हमारे हाथ में कुछ नही रह जाता। रणनीति बदल जाती है और ऐसी स्थिति का सामना करना काफी मुश्किल होता है।
एक अन्य सवाल पर ललित ने कहा कि अभी आगे की योजना नहीं बनी है। कुछ दिन घर पर रहूंगा और घर का खाना खाऊंगा। काफी समय तक बाहर का खाना खा लिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। फिटनेस भी ठीक रही, लेकिन अंतिम समय में कुछ बातें हमारे खिलाफ चली गईं। हमें मानसिक मजबूती भी हासिल करनी होगी।