जकार्ता। थॉमस कप में भारतीय टीम जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एचएस प्रणय ने इंडोनेशिया ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने गुरुवार को हांगकांग के एनजी का लोंग एंगुस को सीधे गेमों में पराजित कर दिया।
पिछले पांच साल से खिताबी सूखा खत्म करने के लिए बेताब प्रणय ने एंगुस पर 21-11, 21-18 से जीत दर्ज की। प्रणय का क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क के रास्मस गेमके और फ्रांस के ब्राइस लेवरदेज के बीच मुकाबले के विजेता से होगा। प्रणय ने पहले गेम के पहले हाफ में अपने प्रतिद्वंद्वी को कभी भी उभरने का मौका नहीं दिया। अपने बेहतरीन क्रॉस कोर्ट स्मैश के चलते 11-3 की बढ़त बना ली थी। हालांकि इसके बाद प्रणय ने कई गलतियां कीं, पर अंततः वह यह गेम 21-11 से जीतने में सफल रहे।
दूसरे गेम में एंगुस ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कई अच्छे स्मैश और रिटर्न किये। हालांकि प्रणय बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। प्रणय की 9-7 की बढ़त के बाद हांगकांग के खिलाड़ी ने कई गलतियां कीं, जिससे प्रणय 16-11 की बढ़त पाकर जीत की ओर बढ़ गए थे।
दूसरी ओर पुरुष एकल के एक अन्य मुकाबले में भारत के समीर वर्मा विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी मलेशिया के ली जिल जिया के हाथों 10-21, 13-21 से परास्त हो गए। महिला युगल में भारत की अश्वनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी शीर्ष वरीय चीन की चेन किंग चेन और जिया यिन फान से 16-21, 13-21 से हार गईं।
फोटो- सौजन्य गूगल