मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग अगले साल से अपने पुराने फॉर्मेट में होगी। यानी हर टीम एक दूसरे के मैदान पर खेलेगी। कोविड कि वजह से आईपीएल पहले यूएई में आयोजित किया गया। इस साल इसे भारत में कराया गया, लेकिन इसके लिए तटस्थ मैदान आवंटित किये गए थे। ज्यादातर मैच मुंबई और पुणे में ही खेले गये। अब अगले साल से फिर हर टीम एक मैच अपने और दूसरा प्रतिद्वंद्वी के मैदान पर खेलेगी। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले साल की शुरुआत में पहली महिला आईपीएल कराने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्य क्रिकेट संघों को ई-मेल भेज दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से राज्यों को भेजे ई-मेल में पुरानी ही बातें हैं। इनके मुताबिक महिला आईपीएल अगले माह फरवरी-मार्च में आयोजित किया जाएगा। बोर्ड ने इसके लिए विंडो जून में ही निर्धारित कर दिया था। समझा जाता है कि अगले माह बोर्ड की वार्षिक साधारण सभा में पुख्ता मुहर लग जाएगी। इस बैठक में बीसीसीआई के चुनाव भी होने की पूरी संभावना है।
बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जून में कहा था कि अगली बार आईपीएल पुराने फॉर्मेट में खेली जाएगी। सभी 10 टीमें अपने निर्धारित मैदान को घरेलू मैदान के रूप में लेंगी। राज्य संघों को भेजे गए ताजा ई-मेल में गांगुली ने यही बातें कही हैं।
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम दिसम्बर में दौरा करेगी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल दिसम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करेगी। इस दौरे का कार्यक्रम जल्दी ही घोषित कर दिया जायेगा। इसके अलावा भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी।
अंडर-15 महिला क्रिकेट का आयोजन होगा
अगले साल पहले महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप के मद्देनजर बोर्ड देश में अंडर-15 टूर्नामेंट आयोजित करेगा। इसका उद्देश्य भविष्य के लिए महिला क्रिकेट टीम तैयार करना भी है। गांगुली ने ई-मेल में लिखा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय विश्व क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। नया अंडर-15 टूर्नामेंट देश में महिला क्रिकेटरों की नई पौध तैयार करने में काफी मददगार साबित होगा।