वाराणसी। इंडोनेशिया में एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य विष्णुकांत सिंह का मंगलवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सम्मान किया गया। विष्णुकांत विद्यापीठ की हॉकी टीम के कप्तान रह चुके हैं और विश्वविद्यालय से संबद्ध गहनी स्थित सरस्वती उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं।

विद्यापीठ के क्रीड़ा सचिव डॉ. पीतांबर दास ने बताया कि कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने विष्णुकांत को 15 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, डॉ. सैयद दुलारे हुसैन, डॉ. राधेश्याम राय, बीना, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, जनर्दन प्रसाद सिंह, रामलाल, ओंकार नाथ, अरविंद कुमार, संतोष कुमार ने विष्णुकांत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।