नई दिल्ली। हाथ की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लिश काउंटी लंकाशायर के साथ करार किया है। फिलहाल वह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुंदर अपनी फिटनेस लगभग हासिल कर चुके हैं और मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपनी फार्म वापसी के लिए संभवतः इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।
इस बीच एक खबर यह भी है कि चोटिल हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर को अभी ठीक होने में करीब पांच सप्ताह का समय और लग सकता है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के एक दिवसीय मैच के दौरान पिंडली में चोट लगी थी। इसके बाद वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के रीहैबिलीटेशन सेंटर में गए। वहां चिकित्सा प्र्क्रिया के दौरान वह पीठ में चोट खा बैठे। इसकी वजह से वह आईपीएल में भी नहीं खेल सके।
फोटो- सौजन्य गूगल