विशाखापत्तनम। पिछले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का स्वाद चखने के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने जीत का स्वाद चखा। इसका बड़ा कारण बल्लेबाजों की रखी मजबूत नींव पर अनुशासित गेंदबाजी रही। इससे जीत की इमारत खड़ी हो सकी। भारत के 179 रन के स्कोर के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में 131 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने 48 रन से जीत हासिल की। युज्वेंद्रा चाहल ने चार ओवर में महज 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। हर्षल पटेल ने 25 रन देकर चार विकेट लिए। इस जीत के साथ भारत ने खुद को सीरीज में बनाए रखा। सीरीज के दो मैच अब राजकोट और बेंगलुरु में खेले जाने हैं।
भारतीय टीम वही थी, जो पिछले दो मैचों में खेली थी, लेकिन आज यह पूरी तरह बदले रूप में नजर आई। भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों ने कभी भी मैच पर अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी। अबतक दक्षिण अफ्रीका की जीत के सूत्रधार रहे डेविड मिलर, रेसी वान डर डुसैन, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस जैसे बल्लेबाज पूरी तरह भारतीय गेंदबाजी के सामने असहाय दिखे। गेंदों में विविधता लाते ही भारतीय गेंदबाजों को सफलता मिलने लगी। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो गया था।
23 रन पर दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरने के बाद दूसरा भी मिल जाता। चाहल की गेंद पर हैंड्रिक्स का कैच विकेटकीपर पंत नहीं पकड़ सके। इसके तुरंत बाद प्रियोरियस रनआउट होे से बचे। हालांकि हर्षल पटेल ने हैंड्रिक्स को 38 के योग पर चाहल के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दे दिया। चाहल ने 40 के योग पर डुसैन को पंत के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को बड़े दबाव में डाल दिया। नवें ओवर की अंतिम गेंद पर चाहल ने प्रिटोरियस को पंत से कैच कराकर अपना दूसरा विकेट लिया।
हर्षल पटेल ने 71 के स्कोर पर फार्म में चल रहे डेविड मिलर को कवर में गायकवाड के हाथों कैच करा दिया। पटेल की धीमी गेंद पर मिलर पूरी तरह गच्चा खा गए। 100 के स्कोर पर चाहल ने क्लासेन को अक्षर के हाथों कैच कराकर अपना तीसरा विकेट लिया और दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया। पावर प्ले के छह ओवरों में भारत ने जहां बिना विकेट खोए 57 रन बनाए थे, वहीं दक्षिण अफ्रीका के दो विकेट पर 38 रन बने थे।
इसके पहले ऋतुराज गायकवाड ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न सिर्फ अपना पहला अर्धशतक ठोका, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इशान किशन के साथ पहले विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी भी की। गायकवाड का यह छठा अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच था। इन दोनों ने 10 ओवर में 97 रन जोड़े। इसके अगले पांच ओवर में दो विकेट और गिरे और 41 रन बने। इशान किशन ने इस सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक बनाया। ऋतुराज ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने सात चौके और दो छक्के की मदद से 35 गेंदों पर 57 रन बनाए। इशान किशन ने 35 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवरों में कुछ आतिशी बल्लेबाजी दिखाई जिसकी बदौलत भारत 179 रन तक पहुंच सका। पांड्या ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए।
फोटो- सौजन्य गूगल