वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के 1948 बैच के छात्र रहे श्रीनिवास देशपांडे के नाम से उनके अमेरिकी उद्यमी पुत्र देश देशपांडे और उनकी पत्नी जयश्री देशपांडे ने संस्थान को एक मिलियन डॉलर दिए हैं।

इस बात की सूचना आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्रों के अमेरिका स्थित स्वयंसेवी संगठन की ओर से सोमवार को दी गई। यह राशि मिलने के बाद यह निर्णय हुआ है कि संस्थान का मुख्य पुस्तकालय अब श्रीनिवास देशपांडे के नाम पर होगा। इसकी औपचारिकता 24 जून को की जाएगी।
देश देश देशपांडे ने बताया कि उनके पिता श्रीनिवास देशपांडे का जन्म दो मार्च, 1925 को हुआ। वह सार्वजनिक सेवा करियर से जुड़े होने के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी काफी अग्रणी रहे हैं। 1948 में औद्योगिक रसायन विज्ञान में प्रथम श्रेणी में बीएससी करने के बाद, उन्होंने अगले 31 वर्ष सार्वजनिक क्षेत्र में काम करते हुए 1980 में कर्नाटक के संयुक्त श्रम आयुक्त पद से सेवानिवृत्त हुए । इसके बाद उन्होंने हुबली में चिन्मय मिशन के अध्यक्ष, शरीफ ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और देशपांडे फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए वे प्रेरणा के स्रोत रहे हैं।
देश देशपांडे ने कहा “बीएचयू के प्राचार्य डॉ. गोडबोले के साथ एक संयोगवश मुलाकात ने मेरे पिता को इस विश्वविद्यालय में शिक्षा के लिए प्रेरित किया और इस विश्वविद्यालय ने उनका व हमारे परिवार का जीवन बदल दिया। हमें उम्मीद है कि इस विनम्र उपहार का भविष्य में पुस्तकालय के जरिए सैकड़ों छात्रों के जीवन पर समान प्रभाव पड़ेगा।”
आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी ने कहा, “हम देशपांडे और उनकी पत्नी जयश्री के इस महत्वपूर्ण उपहार के लिए आभारी हैं। देशपांडे एक प्रसिद्ध समाजसेवी हैं।
आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन देश देशपांडे और उनकी पत्नी जयश्री को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह विशिष्ट पूर्व छात्रों की उपलब्धियां हैं, जो भविष्य के प्रौद्योगिकी लीडरों को प्रशिक्षित करने के लिए संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को प्रेरित करती हैं। हमें उनके सम्मान में पुस्तकालय का नामकरण करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, क्योंकि वह समाज को बदलने के लिए ज्ञान की शक्ति के जीवंत उदाहरण हैं। प्रो. राजीव श्रीवास्तव, अधिष्ठाता (संसाधन एवं पूर्व छात्र) ने श्रीनिवास देशपांडे के मातृ संस्था के लिए देश देशपांडे के उदार दान के लिए आभार व्यक्त किया ।
पुस्तकालय नामकरण समारोह 24 जून को सुबह 9:30 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह का प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा और इसे आईआईटी (बीएचयू) फाउंडेशन के सोशल मीडिया हैंडल पर भी प्रत्यक्ष प्रसारण किया जाएगा।
आईआईटी बीएचयू फाउंडेशन के बारे में
आईआईटी (बीएचयू) को यूएस बेस्ड ऑल वॉलंटियर, 501 (सी) 3 नॉन-प्रॉफिट फाउंडेशन अगले 100 वर्षों में एक ट्रेंडसेटिंग अगुआ के रूप में स्थापित करने एवं संस्थान के लक्ष्यों को हमारे पूर्व छात्रों और डोनर नेटवर्क की उदारता के साथ उनके योगदान के माध्यम से एक साथ प्राप्त करने का प्रयास करता है। पूंजी प्रवाह को बढ़ाने, आवंटित करने और प्रबंधित करने के उद्देश्य से, फाउंडेशन आईआईटी (बीएचयू) और आईआईटी (बीएचयू) ग्लोबल एलुमनी एसोसिएशन के साथ घनिष्ठ और निरंतर समन्वय बनाए रखने का काम करता है ।