वाराणसी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिमखाना से प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में संस्थान के अध्यापक छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारियों व उनके परिवार वालों ने हिस्सा लिया I
प्रभात फेरी जिमखाना से शुरू होकर संस्थान के विभिन्न विभागों से होते हुए निदेशक कार्यालय एबिलिटी तथा छात्रावासो से होते हुए वापस जिमखाना तक लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय की सभी लोगों ने हाथों में तिरंगा लहराया देश प्रेम के नारे लगाते रहेI इस कार्यक्रम में छात्र अधिष्ठाता प्रो. एलपी सिंह अधिष्ठाता शैक्षणिक कार्य एसबी द्विवेदी जिमखाना के विभिन्न परिषदों के अधिकारी जिनमें डॉ. राजेश उपाध्याय, डॉ. सतीश कनौजिया, डॉ. सुखदा एवं जिमखाना के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे I