वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को आईआईटी (बीएचयू) के जिमखाना में योग शिविर के समापन समारोह लगभग 1200 लोगों ने योगाभ्यास किया। संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन और डीन स्टूडेंट्स अफेयर प्रो. लाल प्रताप सिंह ने योग के नियमित जीवन में उपयोगिता और फायदे बताये।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कर्नाटक के मैसुरु में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अभिभाषण को प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को दिखाया गया। यह योग शिविर पिछले 20 दिनों से हर हर रोज प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाता रहा, जिसमें लगातार 300 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति बनी रही। आईआईटी (बीएचयू) से जुड़े लोगों के आलावा बहुत से इच्छुक लोगों ने पंजीकरण कराया।
मंगलवार को योग गुरु कुश पांडेय और योग विद्या में शोधार्थी प्रियंका सरस्वती ने नियमित दिनों की भातिं योग क्रिया करवाया जो लगभग 50 मिनट चला। इस अवसर पर योग शिविर में शामिल सभी लोगों को संस्थान की तरफ से टीशर्ट वितरित किया गया और कार्यक्रम के अंत में योग शिविर के दौरान हुए योग प्रतिस्पर्धा में विजेता प्रतिभागियों को डॉ. सतीश कनौजिया के माध्यम से पुरुस्कार वितरण करवाया गया। निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आईआईटी बीएचयू के जिमखाना परिसर में आयोजित हुए योग शिविर को सफल बनाने में आईआईटी बीएचयू के खेल से जुड़े खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का योगदान अतुल्य रहा, खेल महासचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह, शोधार्थी सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी, बी. टेक छात्र शशांक यस प्रकाश समेत तमाम खिलाड़ियों ने योगदान दिया।