वाराणसी। आईआईटी बीएचयू और मुंबई के राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरिंग संस्थान (एनआईटीआईई) मिलकर डेटा ड्रिवेन सप्लाई चेन ट्रांसफॉर्मेशन पर वैश्विक ऑनलाइन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। यह पाठ्यक्रम 16 जुलाई से 21 अगस्त ऑफर किया जाएगा।
इस पाठ्यक्रम का निर्देशन अमेरिका के मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो. डेविड सिमची-लेवी करेंगे। वह व्यापार और आपूर्ति शृंखला की विश्लेषिकी में विश्वस्तरीय विशेषज्ञ हैं। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन और (एनआईटीआईई) के निदेशक प्रो. एमके तिवारी समेत अन्य विशेषज्ञ भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे।
प्रो. जैन ने बताया कि यह पाठ्यक्रम प्रधानमंत्री की गति शक्ति के दृष्टिकोण को गति देगा। यह योजना पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 अक्तूबर 2021 को आपूर्ति शृंखला और मांग प्रबंधन से संबंधित मल्टी मॉडल और अंतिम मील कनेक्टिविटी मुद्दों को संबोधित करने के लिए लांच किया था। उन्होंने बताया कि बताया कि गति शक्ति योजना के लिए एनआईटीआईई, मुंबई नोडल एजेंसी है और आईआईटी (बीएचयू) सहयोगी संस्थान है।
प्रो. जैन ने कहा कि पाठ्यक्रम से छात्रों, शिक्षाविदों, आपूर्ति शृंखला पेशेवरों और उद्योग के चिकित्सकों को आपूर्ति शृंखला के डिजिटल परिवर्तन की मौलिक समझ विकसित करने में मदद मिलेगी। पाठ्यक्रम मुख्य रूप से आपूर्ति शृंखला, डिजिटल आपूर्ति शृंखला परिवर्तन और मशीन लर्निंग आधारित प्रौद्योगिकी में हाल के रुझानों पर केंद्रित है। 30 घंटे के पाठ्यक्रम में 16 जुलाई से 21 अगस्त 2022 की अवधि में प्रत्येक शनिवार और रविवार को 12 सत्र आयोजित किए गए हैं। प्रत्येक सत्र 2.5 घंटे की अवधि का होगा और ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। पाठ्यक्रम के पूरा होने पर, सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को पूर्णता का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। इस कोर्स में प्रतिभागियों को व्यापक मामलों और उद्योग में हाल की घटनाओं के माध्यम से प्रमुख अवधारणाओं और प्रवृत्तियों को सीखना होगा और प्रो सिमची-लेवी के साथ लाइव बातचीत करने का अवसर भी मिलेगा। पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण अब खुले हैं और इसके बारे में अधिक जानकारी एनआईटीआईई, मुंबई और आईआईटी(बीएचयू) की वेबसाइट्स पर देखी जा सकती है।