वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में एक से 21 जून तक योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पहले यह आयोजन जिमखाना मैदान में होगा। इसमें संस्थान के शिक्षक, छात्र कर्मचारियों के अलावा सामान्य लोग भी भाग ले सकेंगे।
इस बीच संस्थान में आयोजित 21 दिन के खेल प्रशिक्षण शिविरों का समापन रविवार को हुआ। इसके मुख्य अतिथि अधिष्ठाता (छात्र-कल्याण) प्रो. लाल प्रताप सिंह ने किया। इस खेल प्रशिक्षण शिविर मे सभी खेलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्यतया क्रिकेट, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, लान-टेनिस,.बाक्सिंग, कबड्डी, खो-खो, हाकी, जैसे खेलो का प्रशिक्षण दिया गया। इनमे 120 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस शिविर का उद्देश्य संसथान के खेल से जुड़े छात्र छात्राओं को न केवल शारीरिक रूप से मजबूत करना था, बल्कि यह शारीरिक प्रशिक्षण शिविर कोरोना काल के बंदिशों से निकलकर बेहतर तरीके से शारीरक व मानसिक मजबूती लाना एवं उन्हें खेल से जुडी हर तरह की चुनौती को पार पाने हेतु तैयार करना था। गर्मी के प्रतिकूल मौसम में उन्हें उस पर भी विजय प्राप्त कर खेल पर पूरी तरह केंद्रित होना सिखाया गया। इस शिविर का आयोजन आईआईटी बीएचयू के प्रांगण में हर रोज सुबह 6 बजे से 8 .30 बजे तक और शाम 7 से 8 बजे तक हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में दौड़ व्यायाम के साथ अनेक कठिन कार्यो को बेहद कुशल और जाने माने खेल प्रशिक्षकों के देख रेख में छात्र छात्राओं से करवाया गया, जिसमें डॉ. विजयनारायन, वंदना सिंह, श्याम जी आदि मुख्य रहे। खेल महासचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह और स्पोर्ट्स काउंसलर डॉ. सतीश कनौजिया द्वारा खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।