वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के जैव चिकित्सा अभियांत्रिकी स्कूल के डॉ. संजीव कुमार महतो को डॉ. आर्थर सरवनमुथु थंबिया पुरस्कार ‘द नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (भारत) (एनएएमएस) की ओर से वर्ष 2022 के लिए उनके शोध पत्र विषय “फ्रीज-थॉ-इंड्यूस्ड फिजिकली क्रॉस-लिंक्ड सुपरबॉर्बेंट पॉलीविनाइल अल्कोहल/सोया प्रोटीन आइसोलेट हाइड्रोजेल फॉर स्किन वूण्ड ड्रेसिंन: इन विट्रो एंड इन विवो कैरेक्टराइजेशन” पर दिया गया।
डॉ. आर्थर सरवनमुथु थंबिया पुरस्कार में एक स्क्रॉल, एक स्मारक पदक और नकद प्रोत्साहन दिया जाता है । समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और एनएएमएस के अध्यक्ष पद्मभूषण प्रो. शिव कुमार सरीन रहे। यह पुरस्कार 12 नवंबर को राष्ट्रीय अकादमी के 62वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में पुरस्कार दिया गया। सवाई मान सिंह (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज, जयपुर में चिकित्सा विज्ञान प्रो. अजय कुमार सूद, प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, डॉ. अतुल गोयल, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस), डॉ. वीके सारस्वत, नीति आयोग के सदस्य और डॉ. सुधीर भंडारी, कुलपति विशिष्ट अतिथि रहे।
यह प्रतिष्ठित एनएएमएस अवार्ड जैव चिकित्सा अभियांत्रिकी स्कूल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू), वाराणसी के टिशू इंजीनियरिंग और बायोमाइक्रोफ्लुइडिक्स प्रयोगशाला में काम कर रहे शोध विद्वानों (सुश्री नीलिमा वार्शेनी के नेतृत्व में) की कड़ी मेहनत का परिणाम है । इस कार्य में डॉ. संजीव के. महतो और उनकी टीम ने फ्रीज-थॉ विधि का उपयोग करके भौतिक क्रॉस-लिंकिंग द्वारा पॉलीविनाइल अल्कोहल (पीवीए) और सोया प्रोटीन आइसोलेट (एसपीआई) आधारित स्केफ़ोल्ड तैयार किए हैं। डॉ. महताे ने बताया कि परिणामों से पता चलता है कि पीवीए/एसपीआई हाइड्रोजेल त्वचा ऊतक इंजीनियरिंग के लिए एक आदर्श मॉडल हो सकता है, विशेष रूप से त्वचा घाव ड्रेसिंग सामग्री के लिए। संस्थान के निदेशक आचार्य प्रमोद कुमार जैन ने उन्हें इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है।