वाराणसी। आईआईटी रूड़की में आयोजित अंतर आईआईटी खेल प्रतियोगिताओं में आईआईटी बीएचयू के खिलाड़ियों ने धमाल मचा रखा है। शुक्रवार को टीमों ने हॉकी, क्रिकेट और वॉलीबॉल में जीत दर्ज की।
आईआईटी बीएचयू के खेल प्रभारी सतीश कन्नौजिया ने बताया कि हॉकी में संस्थान की टीम ने आईआईटी हैदराबाद को 3-0 से हरा दिया। इसमें विजेता टीम के लिए जे. श्रीराम, राहुल और रघुबीर ने गोल किए।
क्रिकेट में आईआईटी बीएचयू ने धनबाद को 39 रन से हरा दिया। आईआईटी बीएचयू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों में नौ विकेट पर 124 रन बनाए। जवाब में धनबाद की टीम 16.4 ओवरों में 85 रन बनाकर आउट हो गई।
वॉलीबॉल में भी आईआईटी बीएचयू ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें टीम ने आईआईटी पलक्कड़ को 25-3, 25-11, 25-9 से पराजित कर दिया।