लंदन। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने करियर का सातवां विम्बलडन और कुल 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया है। उन्होंने रविवार को विम्बलडन के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को चार सेटों में हरा दिया। जोकोविच की आज वैवाहिक वर्षगांठ भी थी। उन्होंने अंत में दर्शक दीर्घा में बैठी अपनी पत्नी को इसकी शुभकामना भी दी।
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच पहला सेट 4-6 से हार गए। किर्गियोस जिस तरह खेल रहे थे, उससे उलटफेर की गुंजाइश लगने लगी थी। हालांकि इसके बाद जोकोविच चैंपियन की तरह खेले और अगले तीन सेट जीतकर एक बार फिर चमचमाती खूबसूरत ट्रॉफी को चूम लिया। जोकोविच ने अगले दोनों सेट 6-3, 6-4 से जीत लिए, लेकिनय किर्गियोस चौथे सेट को टाईब्रेकर तक ले जाने में सफल रहे। टाईब्रेकर में जोकोविच पूरी तरह हावी रहे और 7-6 (7-3) से यह सेट जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
चैंपियनशिप जीतने के तुरंत बाद जोकोविच गैलरी में बैठे अपने परिवारीजनों के पास गए और उनकी शुभकामना ली। मैच के बाद जोकोविच ने कहा कि मेरे पास आज कहने के लिए शब्द नहीं हैं। मेरी जीत के पीछे मेरे परिवार, कोचिंग टीम और दर्शकों का भरपूर सहयोग रहा है। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं ग्रास कोर्ट पर खेलना पसंद करता हूं। मैं जब यहां आया था, तभी मेरे दिमाग में ट्रॉफी जीतने की योजना बन गई थी। आप सभी की शुभकामनाओं से आज मैं इसमें कामयाब हो गया। मैं आज अपने बेटे को मिस कर रहा हूं, क्योंकि वह कहीं और टेनिस खेल रहा है।
कई बार गुस्साए किर्गियोस
मैच के दौरान निक किर्गियोस कई बार आपे से बाहर हो गए। उनका आरोप था कि रैली के बीच दर्शकों का एक ग्रुप उनका ध्यान बंटाने में जुटा है। उन्होंने कई बार रेफरी के पास जाकर इसकी शिकायत भी की।