लखनऊ। बनारस में एक अलग क्रिकेट स्टेडियम की परिकल्पना जल्दी ही पूरी होने वाली है। उत्तर प्रदेश सरकार के गुरुवार को पेश हुए बजट में इसके लिए 95 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
वाराणसी में एक अलग अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम की मांग काफी अरसे से की जा रही है। मौजूदा सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में अबतक क्रिकेट के अलावा हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स भी होता रहा है। अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों को एक साथ अभ्यास करने में भी दिक्कत होती है।
प्रदेश की पिछली सरकार में खेल मंत्री रहे स्व. चेतन चौहान ने सिगरा स्टेडियम के दौरे के समय इसे उन्नत और बेहतर क्रिकेट स्टेडियम बनाने का वादा किया था। हालांकि इस स्टेडियम में सुविधाओं और जगह की कमी के कारण इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने में काफी मुश्किल है। सबसे बड़ी दिक्कत जाम और पार्किंग के लिए होगी।
हाल ही में यह सुझाव आया था कि रिंग रोड के पास एक क्रिकेट स्टेडियम बन सकता है और वहां शॉपिंग मॉल समेत अन्य सुविधाएं भी विकसित की जा सकती हैं। इसके साथ ही बनारस में प्रायः खत्म होते जा रहे क्रिकेट को नया जीवन भी मिल सकेगा।
फोटो- सौजन्य गूगल