पेरिस। रोलां गैरों में फ्रेंच ओपन टेनिस का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला भारत में मंगलवार की आधी रात में देखा जा सकेगा। उस समय फ्रांस में भी रात के करीब आठ बज रहे होंगे। इस मैच में फ्लड लाइट यानी कृत्रिम रोशनी के नीचे टेनिस जगत के दो दिग्गज राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आमने-सामने होंगे। हालांकि नडाल इस मैच को लेकर थोड़ा परेशान हैं, क्योंकि वह कृत्रिम रोशनी में नहीं खेलना चाहते।
कोई और मैच होता तो शायद नडाल को फ्लड लाइट में खेलने से उतना गुरेज नहीं होता, लेकिन टेनिस में अपने सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी के सामने यह थोड़ा मुश्किल है। इन दोनों दिग्गजों के बीच टेनिस में अबतक कुल 58 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से 30 मैच जीतकर जोकोविच थोड़ा आगे हैं। रोलां गैरों में जोकोविच दो बार नडाल पर भारी पड़ चुके हैं। इसमें पिछले साल खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला भी शामिल है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक रोलां गैरों के तीसरे सबसे बड़े फिलिप कैट्रियर कोर्ट पर रात के समय इन दोनों दिग्गजों के मुकाबले को तरजीह दी जा रही है। मैच का समय अधिक दर्शकों की मौजूदगी पर भी निर्भर कर रहा है।
वैसे इस बारे में नडाल का कहना है कि क्ले कोर्ट पर वह रात के समय खेलना पसंद नहीं करते। उनका तर्क है कि फ्लड लाइट में खासकर ठंड के दिनों में नमी काफी अधिक होती है। गेंद की गति धीमी हो जाती है।
फोटो- सौजन्य गूगल