पेरिस। स्पेन के किशोर खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज और ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने फ्रेंच ओपन टेनिस के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इन दोनों को ही अपने मैच जीतने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा।
हाल ही में मेड्रिड ओपन में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच जैसे दिग्गजों को हराकर चर्चा में आए अल्कारेज ने फ्रेंच ओपन में अल्बर्ट रामोस-विनोलास को 6-1, 6-7 (7-9), 5-7, 7-6 (7-2), 6-4 से हराया। दूसरी ओर ज्वेरेव को भी अरंजेंटीना के सेबेस्टियन बीज को हराने के लिए पांच सेटों तक जूझना पड़ा। ज्वेरेव ने यह मुकाबला 2-6 4-6 6-1 6-2 7-5 से जीता।
चार घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में अल्कारेज ने पहला सेट जीतने के बाद दो सेट गंवा दिए। मुकाबला काफी कड़ा हो रहा था। चौथा सेट टाईब्रेकर में जीतने के बाद पांचवें और निर्णायक सेट में अल्कारेज ने हावी होते हुए जीत दर्ज कर ली। मैच के बाद अल्कारेज ने कहा कि यह एक बेहतरीन खिलाड़ी के खिलाफ काफी अच्छा मुकाबला रहा।
ओलंपिक चैंपियन ज्वेरेव के लिए भी सफर आसान नहीं रहा। पहला दोनों सेट हारने के बाद उन्होंने अपनी गलतियों को सुधारा। तीसरा और चौथा सेट उन्होंने काफी आसानी से जीत लिया, लेकिन पांचवें और निर्णायक सेट में सेबेस्टियन ने कड़ी टक्कर दी। हालांकि ज्वेरेव यह सेट 7-5 से जीतने में कामयाब रहे। मैच के बाद उन्होंने कहा, कि वह नोवाक जोकोविच और दानिल मेदवेदेव के साथ मिलकर टेनिस की दुनिया का “न्यू बिग थ्री” बनाएंगे।
फोटो- सौजन्य गूगल