पेरिस। लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले और 21 ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मंगलवार की रात खेले गए मैच में नडाल ने मैच जीतने के लिए चार सेट खेले।
इन दोनों दिग्गजों के बीच यह टेनिस में 59वां मुकाबला था, जिसमें नडाल ने 6-2, 4-6, 6-2, 7-6(4) से जीत दर्ज की। फ्रेंच ओपन में दोनों दिग्गजों की यह बहुप्रतीक्षित भिड़ंत चार घंटे से ज्यादा समय तक चली। 35 साल के नडाल अगर यहां खिताब जीतते हैं तो यह उनका रिकॉर्ड 14वां फ्रेंच ओपन और 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा।
सेमीफाइनल में नडाल का मुकाबला दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा, जिन्होंने मंगलवार को स्पेन के छठे वरीय कार्लोस अल्कारेज को चार सेटों में पराजित किया।
फोटो- सौजन्य गूगल