पेरिस। पोलैंड की इगा स्वियातेक फ्रेंच ओपन टेनिस के महिला एकल फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में रूस की डेरिया कासाकिना को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराया। फाइनल में इगाका मुकाबला शनिवार को अमेरिकी सनसनी कोको गॉफ और इटली की मार्टिना ट्रेविसन के बीच मैच की विजेता से होगा।
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक अगर यहां फाइनल जीतती हैं तो पिछले तीन साल में उनका यह दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब होगा। इगा ने शुरुआत में कुछ ब्रेक हासिल किए, लेकिन उन्हें ज्यादातर अंक कासाकिना की गलतियों की वजह से मिले।
स्वियातेक ने इस साल फरवरी से अबतक कोई मुकाबला हारा नहीं है। पिछली चार प्रतियोगिताओं में उन्होंने सिर्फ दो सेट गंवाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व चैंपियन सेरेना विलियम्स के 2013 में बनाए रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
फोटो- सौजन्य गूगल