पेरिस। फ्रेंच ओपन में नंबर तीन जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव और पांचवें नंबर के राफेल नडाल के बीच रोमांचक होता जा रहा सेमीफाइनल मैच एक दुर्घटना के साथ ही बीच में खत्म कर दिया गया। दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों की 6-6 से बराबरी के बाद अचानक गेंद को रिटर्न करते समय ज्वेरेव कोर्ट पर गिरकर कराहने लगे। उनके पैर में जबरदस्त चोट लग गई। यह सेट टाई ब्रेकर में जाता, इसके पहले ज्वेरेव ने आगे खेलने में असमर्थता जता दी और नडाल को विजेता घोषित कर दिया गया। नडाल का आज 36वां जन्मदिन था। फाइनल में पहुंच कर उन्होंने यह जश्न जरूर मनाया पर ज्वेरेव के चोटिल होने से मन में थोड़ी कसक जरूर रह गई।
पहले सेट के पहले गेम में ज्वेरेव ने नडाल की सर्विस तोड़कर बढ़त कायम कर ली। हालांकि इसके बाद नडाल लय में लौटे और आठवें गेम में ज्वेरेव की सर्विस तोड़ने के बाद नवें गेम में सर्विस बरकरार रखते हुए 5-4 की बढ़त हासिल कर ली। 10वें गेम में ज्वेरेव की सर्विस पर नडाल चार बार सेट प्वाइंट पर पहुंचे, लेकिन आखिरकार ज्वेरेव ने सर्विस बरकरार रखते हुए 5-5 की बराबरी कर ली। 11वें गेम में नडाल और 12वें गेम में ज्वेरेव ने सर्विस बरकरार रखते हुए मुकाबला टाई ब्रेकर में पहुंचा दिया। टाई ब्रेकर में दोनों खिलाड़ियों का मुकाबला बराबरी का हो रहा था। अंततः नडाल ने छठे सेट प्वाइंट पर यह मुकाबला 7-6 (10-8) से जीत लिया। पहला सेट 98 मिनट तक चला।
दूसरे सेट के पहले चार गेम में दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे की सर्विस तोड़ी। आखिरकार पांचवें गेम में ज्वेरेव ने सर्विस बरकरार रखते हुए 3-2 की बढ़त हासिल की। छठे गेम में ज्वेरेव ने लगातार तीसरी बार नडाल की सर्विस तोड़कर 4-2 की बढ़त ले ली। हालांकि सातवें गेम में नडाल ने फिर ज्वेरेव की सर्विस तोड़ी लेकिन आठवें गेम में अपनी सर्विस गंवा बैठे। नवें गेम में ज्वेरेव असहज हुए और तीन डबल फॉल्ट करते हुए सर्विस गंवा बैठे। 10वां गेम जीतते हुए नडाल ने फिर बराबरी हासिल कर ली। 11वें गेम में ज्वेरेव ने सर्विस कायम रखी और 6-5 से बढ़त ले ली। 12वें गेम में नडाल ने सर्विस बरकरार रखते हुए मुकाबला फिर टाई ब्रेकर में पहुंचा दिया। लगभग चार घंटे तक चले इस मुकाबले का अंत बोझिल माहौल में हो गया
चोट से कराह उठे ज्वेरेव
दूसरे सेट के 12वें गेम में अंतिम गेंद रिटर्न करते समय ज्वेरेव को पैर में जबर्दस्त मोच आ गई और वह कोर्ट पर गिरकर कराहने लगे। उनके सपोर्ट और मेडिकल स्टाफ ने तत्काल उन्हें सहायता प्रदान की। वह चलने की स्थिति में नहीं थे और उन्हें व्हील चेयर पर बैठाकर बाहर ले जाया गया। कुछ देर बाद वॉकर के सहारे ज्वेरेव कोर्ट पर लौटे और अंपायर से हाथ मिलाकर मैच से हटने की घोषणा की। नडाल ने उन्हें गले लगाकर भावपूर्ण विदाई दी।
मेरी सहानुभूति ज्वेरेव और उनके परिवार के साथः नडाल
मैच का परिणाम आने के बाद लाल बजरी के बादशाह स्पेन के नडाल ने कहा कि मैं ज्वेरेव के चोटिल होने से काफी दुखी हूं। वह मैच में काफी अच्छा खेल रहे थे और दोनों सेट टाईब्रेकर में चले गए। ज्वेरेव का इस तरह से चोटिल होकर मैच से बाहर होना काफी दुर्भाग्य पूर्ण है। मैं कामना करता हूं कि वह जल्दी ही ठीक होकर कोर्ट पर वापसी करें।
अंपायर और ज्वेरेव के बीच बहस हुई
दूसरे सेट के आठवें गेम के बाद अंपायर ने ज्वेरेव को चेतावनी दी। अंपायर का कहना था कि नडाल की सर्विस तोड़ने के बाद ज्वेरेव ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। हालांकि ज्वेरेव ने अंपायर के पास जाकर सफाई दी कि उन्होंने कोई अपशब्द नहीं कहा है। इस घटना के बाद ज्वेरेव ने नवें गेम में दो डबल फॉल्ट किए। तीसरा डबल फॉल्ट करते ही गेम गंवा बैठे।
फोटो- सौजन्य गूगल